Menu
blogid : 7604 postid : 200

मंदिर में कब होगी मानवता की प्राण प्रतिष्ठा

samajik kranti
samajik kranti
  • 69 Posts
  • 1962 Comments

एक मंदिर
उसमें रखी एक पत्थर की प्रतिमा
असंख्य लोग उसके दर्शन करके
अपने आपको समझते हैं धन्य
तथा प्रतिमा को करने के लिये प्रसन्न
हर कोई सामर्थ से अधिक
चढ़ावा चढ़ाता
कोई नहीं सोचता
वह चढ़ावा कहाँ जाता
और किसके काम आता
कोई नहीं सोचता
उस मजदूर,
राजमिस्त्री
और शिल्पकार के बारे में
बनाया था मंदिर जिसने
और मंदिर में रखी प्रतिमा को
आज उसके घर में विपत्तियों का दौर आया है
काम पाने के लिये
बेरोजगार होकर
घूम रहा है
उसके बच्चे बिलख रहे हैं
भूख से
एक एक दाने के लिये
पत्नि के फटे वस्त्र
असमर्थ हैं
उसकी लज्जा छिपाने के लिये
बीमार माँ
खाँस रही है
रात रात भर
दवा के अभाव में
क्योंकि उसे
हो गया है
तपेदिक
यह देख कर
मेरा हृदय
हो गया है उद्देलित
आँखें हो गई है दृवित
मन हो गया व्यथित
अश्क स्याही बनकर
कर गये
कविता का सृजन
मानव कब
पाषाण को छोड़
पूजेगा मानव को
कब बदलेगी
मानव की निष्ठा
मंदिर में
पत्थर की प्राण प्रतिष्ठा की जगह
कब होगी
मानवता की प्राण प्रतिष्ठा

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply